रांची। जिले में स्कूल बसों के ड्राइवर के द्वारा शराब पीकर बसों का परिचालन लगातार जारी है. चेकिंग के दौरान बस ड्राइवर शराब नहीं पीते हैं और जैसे ही चेकिंग बंद हो जाती है, वह दोबारा शराब पीना शुरु कर देते हैं. शनिवार सुबह नशे में धुत डीएवी स्कूल बस के ड्राइवर ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.
घटना रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के जैप ग्राउंड के पास की है. डीएवी आलोक पुंदाग की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, उसी समय यह घटना घटी। टक्कर के बाद ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. जिसकी वजह से बस में सवार चार बच्चे घायल हो गए. गनीमत यह रही की उस समय बस में केवल 5 बच्चे ही सवार थे. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही बच्चों के परिजन पहुंचकर इलाज के लिए ले गए.
हिरासत में बस चालक
बस चालक को आसपास के लोग पीटना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया. पुलिस ने नशे में धुत बस चालक को हिरासत में ले लिया है. ड्राइवर इतने नशे में था कि वो चल भी नहीं पा रहा था.