गढ़वा। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत मॉडल स्टेशन गढ़वा रोड में 36 घंटे में दूसरी बार मालगाड़ी बेपटरी हो गई। शुक्रवार सुबह मुगलसराय से खलारी जा रही मालगाड़ी के विद्युत चालित इंजन के 14-15 नंबर के दो खाली डिब्बे गढ़वा रोड स्टेशन यार्ड में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गए। ट्रेन की गति अत्यंत धीमी होने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।
तीन घंटे बाद सामान्य हुआ ट्रैक : मालगाड़ी के अधिकांश डिब्बे पॉइंट व डाउन मेन लाइन पर फसीं रह गयी। इससे मुगलसराय रेल मंडल से सोननगर के रास्ते से बरवाडीह होकर सीआईसी सेक्शन से गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया गया। इससे पीछे से डेहरी-ऑन-सोन से बरवाडीह जा रही शटल पैसेंजर को उंटारी रोड स्टेशन पर ही रोक देना पड़ा। बाद में सूचना पाकर सीनियर डीएमओ धनबाद के निर्देश पर बरवाडीह से आये एआरटी(एकसिडेंट रिलीफ ट्रेन) की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दो मालगाड़ी के डिब्बे को ट्रैक पर छोड़कर पूरी मालगाड़ी को हटाकर आवगमन को सामान्य कर दिया गया। इस दौरान लगभग तीन घण्टें तक इस रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा।
शाम पांच बजे तक चला मार्ग दुरुस्त करने का काम : मौके पर पहुंचे रेल यातायात निरीक्षक एके सिंहा व टोरी के टीआई सीके सिंह के देखरेख में शाम पांच बजे तक दुर्घटनाग्रस्त दोनों मालगाड़ी के डिब्बे को हटाने तथा क्षतिग्रस्त पांच नंबर यार्ड लाइन व पॉइंट को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर चलता रहा। इसमें लगभग दर्जनभर विभिन्न रेल विभागों के अधिकारी व इंजीनियर के अलावा 50 से अधिक मजदूर आठ घंटे तक क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक करने में लगे रहे। मौके पर उपस्थित टीआई ने कहा कि ज्वाइंट इंस्पेक्शन टीम इस घटना की जांच कर इसके कारण का पता लगाएगी। हालांकि प्रथमदृष्टया में क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बा के ब्रेक बाइंडिंग होने से इस दुर्घटना का होना प्रतीत होता है।