गिरिडीह। राजधनवार के घनवार थाना क्षेत्र के बरजो स्थित पहाड़पुर कब्रिस्तान के पास रविवार को झाड़ियों के बीच एक महिला का शव बरामद किया गया। महिला की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। शव तीन-चार दिन पुराना है, जिसकी वजह से लाश पर कीड़े लग चुके थे। पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल महिला की पहचान में जुट गई है।

पत्थर से सिर कुचला गया
सुबह ग्रामीणों ने महिला के शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मौके से पुलिस ने करीब दो फीट लंबे कुदाल का बेट, एक सब्जी काटने वाला चाकू, मृतका का चप्पल और पत्थर भी बरामद किया। आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। फिर सिर को पत्थर से कुचल दिया गया, ताकि उसकी पहचान ना हो सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version