गुमला. बसिया थाना क्षेत्र के बोडकेरा गांव में बीती देर रात पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर कृष्णा गोप को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस इसे अपनी बड़ी उपलब्धी के रूप में देख रही है। कृष्णा गोप के सिर में गोली मारी गई है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही है ताकि उसके साथी भी पकड़े जाए।
एक लाख रुपये का था इनामी
मुठभेड़ की पुष्टि एसपी ने की है। पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। कृष्णा के विरुद्ध बासिया, कामदार थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस ने कृष्णा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं, कृष्णा गोप के मारे जाने के बाद इलाके के लोगों में काफी खुशी है।
गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, उसे गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्णा गोप इस इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस ने उसे ढूंढ़ निकाला। जब उसे गिरफ्तार करने सामने पहुंची तो पुलिस पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और कृष्णा गोप को ढेर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।