रांची। झारखंड में बस मालिकों ने बसों का किराया 30 रुपए तक बढ़ा दिया है। नया किराया 13 सितंबर से लागू हो जाएगा। इधर राजस्थान व आंध्रप्रदेश के बाद प. बंगाल में भी ममता बनर्जी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत एक रुपए घटा दी। उन्होंने प्रधानमंत्री से भी टैक्स घटाने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने सितंबर 2016 से अब तक नौ बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। यह बढ़कर 11.77 रु. हो गई है। राजस्थान सरकार ईंधन की कीमत 2.5 और अांध्रप्रदेश सरकार 2 रु. लीटर कम कर चुकी हैं। कर्नाटक व तमिलनाडु ने भी टैक्स कम करने के संकेत दिए हैं।

30 रुपये तक बढ़ा किराया, कल से लागू होगा
रांची बस ओनर्स एसोसिएशन ने बैठक कर 50 किमी पर 10 रुपए, 100 किमी पर 20 रुपए और 150 किमी पर 30 रुपए किराया बढ़ा दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि एक महीने में डीजल की कीमत 10 रुपए बढ़ गई है। एसोसिएशन को किराया बढ़ाने का अधिकार नहीं है। लेकिन जब सरकार ने कुछ नहीं किया तो उन्हें मजबूरी में किराया बढ़ाना पड़ा। अब शिष्टमंडल सीएम से मिलकर अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी डीजल पर टैक्स में कटौती का आग्रह करेगा। परिवहन कमिश्नर फैज अहमद मुमताज ने कहा कि किराया बढ़ाने का अधिकार विभाग के पास है। वैसे बहुत दिनों से किराया नहीं बढ़ाया गया है। बढ़ा होगा तो टैक्स भी बढ़ेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version