श्रीनगर। नार्थ कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने देर रात सोपोर के नवपोरा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। अभी तक की गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों को क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता रिपोर्ट मिली थी।

एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने कहा कि क्षेत्र में फायरिंग की आवाज सुनी गई थी। उन्होंने कहा कि आंतकवादियों को तलाश करने के लिए ऑपरेशन जारी है। आतंकी कब्रिस्तान के पास छिपे हुए हैं। गौरतलब है कि सेना ने कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है, जिससे आतंकियों के हौसले पस्त हुए हैं, पर वे फिर भी फन फैला रहे हैं। हाल ही में आतंकियों ने कश्मीर में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों के परिवारों को निशाना बनाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version