श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हंदवारा के गलूरा इलाके में हुए मुठभेड़ में दोनों आतंवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और यह भी पता नहीं चल सका है कि वह किस आतंकवादी संगठन से हैं। अधिकारी ने बताया कि आतंवादियों की वहां मौजूदगी के बारे में गुप्त जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार को तड़के इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी के बाद यह तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है।
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
Previous Articleभारत बंद के अगले दिन फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
Next Article बिहार में फिर मॉब लिचिंग, सीतामढ़ी में युवक की हत्या
Related Posts
Add A Comment