जामताड़ा। करमाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई कलझारिया ब्रांच में शुक्रवार को पांच अपराधियों ने चार लाख 20 हजार रुपए लूट लिए और भाग निकले। सभी अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्टाफ से मामले की जानकारी ली। लुटेरों ने जाते वक्त बैंक में लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिया।
तीन ने ढक रखा था चेहरा : अपराधियों में दो ने गमछे से अपने चेहरे को ढक रखा था। एक ने हेलमेट पहन रखा था। बाकि दो अपराधियों का चेहरा खुला था। बैंक के स्टाफ के अनुसार, तीन लोग अंदर आए। जबकि दो अपराधी गेट पर ही खड़े रहे। अंदर आते ही तीनों अपराधियों ने हथियार के बल पर ग्राहकों और गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर गार्ड की पिटाई भी की।
ग्राहकों का छीन लिया मोबाइल : लुटेरों ने सभी ग्राहकों का मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें सिर झुकाकर नीचे बैठने की बात कही। इसके बाद लुटेरे कैशियर के पास पहुंचे और हथियार का भय दिखाते हुए वहां से 4.20 लाख रुपए लूट लिए। करीब 15 मिनट में घटना को अंजाम देकर सभी बाइक पर बैठ भाग निकले।