रांची। सीएम रघुवर दास ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा होगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा की भी बचत होगी। पेट्रोलियम पदार्थों पर निर्भरता कम होने से सभी को लाभ होगा। झारखंड देश में पांचवां राज्य बन गया, जहां सरकारी वाहन के रूप में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया जा रहा है। वह बुधवार को झारखंड मंत्रालय में ऊर्जा विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक कारों के उपयोग के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। पहले चरण में ऊर्जा विभाग को इइएसएल से 20 कारें मिली हैं। अगले दो सप्ताह में 30 कारें और मिलेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य सरकारी विभाग भी इस मॉडल को अपनायें। आम लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करें। इससे झारखंड स्वच्छ और हरित प्रदेश बना रहेगा।
इनकी रही मौजूदगी : इस दौरान जेबीवीएनएल के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, प्रबंध निदेशक कुलदीप चौधरी, इइएलएल की निदेशक वित्त रेणु नारंग समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version