मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा( मेड इन इंडिया) का प्रमोशन काफी दमदार तरीके से कर रहे है।
हाल ही में दोनों स्टार्स प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का, वरुण धवन के साथ जयपुर के एक कॉलेज में प्रमोशन के लिए आई थीं। यहां अनुष्का को देखकर दर्शकों की भीड़ कोहली के नारे लगाने लगी। दर्शकों को शांत कराने के लिए अनुष्का ने कहा, “जी हां, सबको उनसे (व‍िराट कोहली) प्रेम है, सबको उनकी याद आ रही है। मुझे भी उनकी याद आ रही है। लेकिन अभी हम प्रमोशन के लिए आए हैं तो पहले वो काम करते हैं।”
बता दें सुई धागा की कहानी ममता और मौजी की है। ये कपल ज‍िंदगी में ठोकर खाने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनता है। कड़ी मेहनत से नामुमक‍िन लगने वाले सपनों को पूरा करते हैं। वरुण, अनुष्का शर्मा की अदाकारी से सजी फिल्म का निर्देशन शरत कटार‍िया ने किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version