रांची। राजधानी में मुहर्रम के पहलाम का मुख्य जुलूस आज निकलेगा। इसे देखते हुए रांची जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को यह आदेश जारी कर दिया है। डीसी ने कहा कि कुछ कमेटियों ने आग्रह किया था कि 22 सितंबर को मुहर्रम का जुलूस निकलेगा, इसलिए स्कूल बंद रखें। जुलूस के दौरान बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती, इसी को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्देश दिया गया है।
पीएम की रैली के लिए बसें मंगाईं
इससे पहले राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुहर्रम का अवकाश घोषित किया था। रांची यूनिवर्सिटी ने भी शनिवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को देखते हुए डीटीओ संजीव कुमार ने सभी स्कूलों से 22 सितंबर को सुबह 10 बजे खेलगांव में बसें उपलब्ध कराने को कहा है।
मेन रोड में जुलूस की समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश बंद
पहलाम के मुख्य जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूप में कुछ बदलाव किए हैं। मुहर्रम के जुलूस निकलने से लेकर समाप्ति तक बहु बाजार से कर्बला चौक, रतन पीपी से कर्बला चौक मार्ग, चर्च रोड पोस्ट काली मंदिर से कर्बला चौक मार्ग में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं रेडियम चौक से मेन रोड, सुजाता चौक से मेन रोड, बहु बाजार से मेन रोड, लालपुर चौक से मेन रोड, डंगरा टोली चौक से मेन रोड और शहीद चौक से मेन रोड में जुलूस की समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके अलावे आईटीआई, कटहल मोड़, पंडरा, चांदनी चौक, कांके रोड, तुपुदाना चौक, शहीद मैदान, कुसई घाघरा, बिरसा चौक, दुर्गा सोरेन चौक, बूंटी मोड़, बोड़या और खेलगांव में ड्राप गेट लगाया गया है। जुलूस के दौरान इन मार्गों से शहर की ओर आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
शहर की इन सड़कों पर नहीं घुस सकेंगे वाहन
कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कमिश्नर चौक से पूरब एवं पश्चिम वाले मार्ग पर प्रवेश वर्जित रहेगा। नगर निगम जाने वाले मार्ग में ड्राप गेट रहेगा। शहीद चौक से अपर बाजार जाने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। दुर्गा बाड़ी मंदिर से चडरी तालाब जाने वाले मार्ग में ड्राप गेट रहेगा। टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार जाने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड के मार्ग में वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।