रांची। नेशनल हेराल्ड घोटाला कांग्रेस पार्टी के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिन्हा ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी घोटालों की जननी है, घोटालों की पोषक है। नेशनल हेराल्ड मामले में इस पार्टी ने एसोसिएट जेनरल लिमिटेड नामक कंपनी जो नेशनल हेराल्ड सहित दो अन्य समाचार पत्रों नवजीवन और कौमी एकता का प्रकाशन करती थी।
1938 में पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित इस कंपनी को सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने यूपीए शासनकाल में षड्यंत्र के तहत एक नयी कंपनी यंग इंडिया लि. बनाकर इसके 99 प्रतिशत शेयर को खरीदकर परिवार का मालिकाना हक प्राप्त कर लिया। नेशनल हेराल्ड के 90 करोड़ के कर्ज को चुकाने के लिए इन्होंने ऐसा कुकृत्य किया। इससे इनकी मानसिकता साफ उजागर होती है। गांधी परिवार की नजर नेशन हेराल्ड की खाली जमीन और भवन जो दो हजार करोड़ से उपर की संपत्ति है, को हड़पने की थी। मनमोहन सिंह की सरकार में इन्होंने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की कर चोरी की।
श्री सिन्हा ने कहा कि इस घृणित कार्य के लिए आपराधिक मुकदमा भी दिल्ली के न्यायालय में दायर हुआ, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं। आय कर विभाग में दोनों माता-पुत्र ने कर के रिएसेसमेंट की अपील की। जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब कर चोरी की फाइल पुन: खुल गयी है। उन्होंने कहा कि अब मां-बेटे पूरी तरह कर चोरी में घिर चुके हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबती जहाज है जिस पर सवार होकर चुनाव की बैतरनी पार करने की मंशा पाले दल भी डूब जायेंगे। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जयसवाल भी उपस्थित थे।