नयी दिल्ली। पिछले एक महीने में पेट्रोल के दामों में 3 रुपए 73 पैसे और डीज़ल के दामों में 4 रुपए 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। आज दिल्ली मे पेट्रोल 80 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 72 रुपए 97 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है, लेकिन इससे निपटने के लिए सरकार कोई कदम उठा रही हो, ऐसा दिख नहीं रहा है। तेल की बढ़ती कीमतों से महंगाई जहां आसमान छू रही है, वहीं तेल कंपनियां, केंद्र और राज्य सरकारें जबरदस्त मुनाफा बटोर रही हैं।

इस समय देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीज़ल केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में मिल रहा है। वहां आज पेट्रोल की कीमत 69 रुपए 63 पैसे प्रति लीटर है और डीज़ल 68 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर। बीजेपी और उसके सहयोगियों की 19 राज्यों में सरकारें हैं। आपको बता दें पिछले एक साल में तेल से सबसे ज़्यादा टैक्स कमाने वाले पांच राज्यों में चार राज्यों में बीजेपी की सरकार है।
अब बात करते हैं तेल कंपनियों की। 2016-17 में भारत के टॉप टेन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पांच तेल कंपनियां हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version