- मंत्री सीपी सिंह के गांव में हमले का है आरोपी
पलामू। जिला पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर गुड्डू यादव समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में तीन जेपीसी संगठन के हैं। इसमें से एक पर मंत्री सीपी सिंह के गांव में हमले का आरोपी है। पलामू पुलिस ने गुड्डू यादव पर दो लाख रुपये का इनाम का प्रस्ताव दिया था. गुड्डू यादव पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के अंधारी बाग का रहने वाला है. वह पलामू में कई बड़े नक्सल हमले का आरोपी है।
28 मई को छतरपुर में टीपीसी ने सीआरपीएफ जवानों ने हमला किया था। सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई में टीपीसी के तीन कमांडर मारे गए थे। गुडु यादव माओवादी संगठन का भी सदस्य रह चुका है।
गिरफ्तार जेपीसी के तीन नक्सलियों ने पलामू के पांकी और मनातू थाना क्षेत्र में संगठन को फिर से खड़ा किया था। संगठन को खड़ा करने के बाद इलाके में पूल, रोड समेत कई निर्माण कार्यो में लाखों की रंगदारी मांगी गई थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने राहत की सांस ली है।