खूंटी। जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। अपराधियों ने फिर से एक वारदात को अंजाम दिया है।मारंगहदा थाना क्षेत्र के सलगाडीह में अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को गोली मारी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, 16-17 साल के चार युवकों ने पारा शिक्षक सनिका टूटी और उनकी पत्नी को रास्ते पर घेरा और गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सनिका टूटी को रिम्स लाया गया है। वहीं अपराधियों ने पारा शिक्षक की पत्नी को अगवा कर लिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अपराधी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस जिले में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।