नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की अपनी धार्मिक यात्रा पूरी करने के बाद इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार में जुटेंगे। प्रचार के दौरान ही राहुल गांधी 2 दिवसीय मिडल ईस्ट के दौरे पर भी जाएंगे।
उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक राहुल पहले मिडल ईस्ट के दौरे पर बहरीन गए थे लेकिन तब संयुक्त अरब अमीरात नहीं जा सके थे इसलिए इस बार राहुल के दौरे के केंद्र में दुबई होगा। अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल प्रवासी भारतीयों और मजदूरों से भी मुलाकात करेंगे। उनका फोकस दुबई में रह रहे 3400000 प्रवासी भारतीयों पर रहेगा