रामगढ़। रजरप्पा थाना क्षेत्र चितरपुर प्रखंड में सोमवार सुबह हाथियों के झुंड ने 15 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासन के साथ मिलकर बैठक कर रहे हैं। वन विभाग को भी घटना की सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
सातवीं का छात्र था मृतक
मृतक चितरपुर के कुर्मी टोला का रहने वाला था। उसके पिता दुलेश्वर चौधरी ने बताया कि उनका बेटा चितरंजन चौधरी सातवीं का छात्र था। सुबह वो अन्य दोस्तों के साथ सुईयाकनारी जंगल की ओर जानवर चराने गया था। इस दौरान हाथियों के झुंड को देखने के बाद कुछ बच्चों ने पत्थर चला दिया। इसके बाद हाथियों के झुंड ने बच्चों को दौड़ा दिया। अन्य बच्चे भाग गए लेकिन चितरंजन को हाथियों ने अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना के बाद रजरप्पा थाना प्रभारी कमलेश पासवान, चितरपुर सीओ कुंवर सिंह पाहन, जिला परिषद सदस्य पवन शर्मा, भाजपा नेता जुगेश महतो और रमेश वर्मा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
रविवार से ही घूम रहा हाथियों का झुंड
गांववालों ने बताया कि हाथियों के झुंड में दो बच्चे समेत कुल 20 हाथी है। सुईयाकनारी जंगल में वे रविवार से ही घूम रहे हैं। इस दौरान हाथियों ने चितरपुर कॉलेज, कलालीटांड के किसान लालचंद महतो, गोपाल महतो, अजय कुशवाहा के मकान को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज खा गए। हाथियों के झुंड की खबर के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और देर शाम तक भगाने में जुटे रहे। लेकिन अंधेरा हो जाने के चलते वे देर रात वापस चले गए थे।