रांची। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सांसद रामटहल चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें रांची जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और कई दिशा-निर्देश दिए गए। विशेषकर सड़क, पेयजल और बिजली की समस्या पर चर्चा हुई। इस सिलसिले में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए।
धीमी गति पर अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने सड़क निर्माण की धीमी गति पर अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया। बैठक में सिल्ली विधायक सीमा महतो, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, डीसी राय महिमापत रे, नगर आयुक्त मनोज कुमार डीडीसी दिव्यांशु झा सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
केंद्र और राज्य की योजनाओं पर हुई चर्चा
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद स्थानीय विकास क्षेत्रीय योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील स्कीम और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यान्वयन समेत विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर चर्चा हुई।