रांची. रिम्स के नए अपर निदेशक अमित कुमार ने सोमवार को रिम्स का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आउटडोर और इंडोर की व्यवस्था को देखी। अमित कुमार पदभार लेने के बाद ने पहली बार रिम्स के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन वार्ड, बर्न वार्ड, कार्डियोलॉजी विंग डेंटल कॉलेज और छात्रावास की व्यवस्था को देखा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों का दिशा निर्देश भी दिया।
अमित कुमार इससे पहले हर्ष मंगला अपर निदेशक के पद पर पदस्थापित थे। इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार भी उपस्थित थे, जिन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यप्रणाली और मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में कराया।