विजयनगरम : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक घटना जिले के एक छोटे से गांव की सामने आई है जहां सड़क और एंबुलेंस ना होने के चलते प्रसव पीड़ा झेल रही एक महिला को उसके रिश्तेदार कंधे पर उठाकर लेकर गए। जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसे रिश्तेदार कंधे पर ढोकर जंगल के रास्ते से 7 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया जिसके बाद उसे वापस ढोकर घर ले जाया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह लोग महिला को ढोकर ले जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश में इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 29 जुलाई को इसी जिले में एक गर्भवती महिला को कंधे पर बैठाकर 12 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया जा रहा था जिस दौरान नवजात की मौत हो गई थी।