रांची। राजधानी के मेसरा स्थित बिरला इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका शव बरामद किया गया है। संदेहास्पद स्थिति में मिले शव को देख पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, छात्र का नाम शक्तिधर त्रिपाठी था, जो बीआइटी मेसरा में मैकेनिकल का थर्ड इयर का छात्र था। उसका शव हॉस्टल नंबर 12 के रूम नंबर 263 में फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया। छात्र चित्रकूट का रहनेवाला था और पिछले दिनों ही उसने हॉस्टल भी चेंज किया था।
जांच में जुटी एफएसएल की टीम : पुलिस इसे आत्महत्या मान कर जांच कर रही है, हालांकि दूसरे मसले पर भी गहन जांच की जा रही है। साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच में जुट गयी है। वहीं इस मामले पर बीआइटी प्रबंधन और पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार किया।