नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के बाद अन्य विदेश मंत्रियों के साथ लंच करेंगी। इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी लंच टेबल पर मौजूद होंगे। दोनों विदेश मंत्रियों के लंच टेबल पर आमने-सामने होने का बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं होगी। भारत इस कार्यक्रम से पहले ही दोनों देशों के बीच वार्ता रद्द कर चुका है। वहीं इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत की भारत की अनिच्छा के बावजूद इस्लामाबाद क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के अपने प्रयास नहीं रोकेगा।
विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ‘भाषा और सुर विदेश मंत्री जैसे पद को शोभा नहीं देते।’ वाशिंगटन में पाक दूतावास में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुरैशी ने कहा कि भारत अनिच्छुक है, हम अपने दरवाजे बंद नहीं करेंगे। शांति वार्ता में भाग लेने से भारत के इंकार को समझ नहीं पा रहे हैं। हमारी बातचीत की इच्छा थी, पर पाक के शांति प्रस्ताव पर भारत की प्रतिक्रिया कठोर और गैर राजनयिक थी।