गढ़वा। सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने गढ़वा जिले से संबंधित तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। जल्द ही लगभग तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से उक्त योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू होगा। सांसद बीडी राम मंगलवार को रेहला रोड स्थित आरकेवीएस शैक्षणिक संस्थान में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में सोन और कनहर पाइप लाइन योजनाए डोमनी व कनहर बराज योजना का निर्माण शामिल हैं। सोन और कनहर पाइप लाइन योजना का निर्माण 1064 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा। जबकि डोमनी बराज का निर्माण 38/83 करोड़ रुपये की लागत से होगा।
जिससे 2856 हेक्टेयर भूमि च्सचित हो सकेगी। इसी प्रकार कनहर बराज योजना का निर्माण 1903 करोड़ रुपये की लागत से होगा तथा इससे 53 हजार 283 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिले के नागरिकों के मांगों के अनुरूप काम कर रही है। उक्त योजनाओं के निर्माण से बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड के 74 नए मोबाइल टावर निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है ताकि क्षेत्र में संचार सेवा को विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने घर से वंचित लोगों के लिए पीएम आवास देने की योजना तैयार की है। जिसके तहत ग्राम सभा के माध्यम से बेघरों की सूची भेजी जायेगी। इसके अलावा सांसद और विधायक की अनुशंसा पर भी बेघरों को पीएम आवास प्रदान किया जायेगा। इससे शत प्रतिशत लोगों को आवास उपलब्ध हो सकेगा। पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य, वरीष्ठ नेता से पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अलखनाथ पांडेयश् सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेयश् मुरली श्याम सोनी, धनंजय तिवारी सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।