पलामू। जिले के मोहम्मदगंज थानांतर्गत राजनडीह में एक युवक को ग्रामीणों ने एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के दौरान पकड़ा। बाद में इस घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने उक्त युवक के सिर का बाल मुंडवाकर कालिख और चूना लगाकर पूरे मोहम्मदगंज बाजार में घुमाया।
वहीं, ग्रामीणों ने युवक को बाजार में घुमाने के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार वर्षीय बच्ची को टॉफी का लालच देकर बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. घटना की भनक मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को दबोच लिया। ग्रामीणों ने उसके सिर के बाल मुंडवाए और कालिख चूना लगाकर जूते-चप्पल की माला पहनाकर उसे मोहम्मदगंज बाजार में घुमाकर मोहम्मदगंज थाना के हवाले कर दिया। इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।