धनबाद। खुशबू सुसाइड मामले में जो भी दोषी हैं, चाहे वो सांसद हों या फिर विधायक, उनकी निष्पक्ष जांच पुलिस जरूर करेगी। धनबाद पुलिस ने जिस तरह से बड़े-बड़े मामलों का उद्भेदन किया है, शूटरों को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया है, ये पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।
उक्त बातें बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की ओर से आयोजित जिले के सरायढेला स्थित केंद्रीय अस्पताल के समीप आमसभा के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने धनबाद पुलिस की जमकर तारीफ भी की।
मीडिया से बात करते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि कोयलांचल में मजदूरों की समस्या चरम सीमा पर था पर एटक और टाइगर फोर्स ने मिलकर वैसे सभी जगहों पर न सिर्फ आंदोलन किया बल्कि उनका निदान भी किया. उन्होंने कहा कि हर हाल में केन्द्रीय अस्पताल के आउटसोर्स पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए. इन कर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे.
वहीं, बंद पड़े धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बीसीसीएल और डीजीएमएस के गलत रिपोर्टिंग के कारण यह रेल लाइन बंद हुआ है. पूर्व में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से आग्रह किया था की इसे चालू करना चाहिए, इस पर कोई खतरा नहीं है. अगर इस रेल मार्ग पर मालगाड़ी चलाई जाती है तो पैसेंजर ट्रेन भी चलाने की बात उन्होंने कही है अन्यथा वो आगे आकर आंदोलन करेंगे.
खुशबू हत्याकांड में किसी विधायक का नाम क्यों ना आये, जांच निष्पक्ष होनी चाहिए : ढुल्लू महतो
Related Posts
Add A Comment