झुमरीतिलैया। स्थानीय सामंतो पेट्रोल पंप के निकट स्थित वन इंडिया फैमिली मार्ट में स्टाफ के द्वारा सामान चोरी को लेकर तिलैया थाना में मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में फैमिली मार्ट के सिनियर एलपीएच पवन कुमार पाठक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि फैमिली मार्ट में लगातार वहां के स्टाफ द्वारा चोरी की खबर उन्हें मिल रही थी। इसकी जांच के लिए दो सितंबर को वो दिल्ली से कोडरमा पहुंचे। स्टाफ से पूछताछ से उन्हें पता चला कि तीन महीने से स्टोर से सामानों की चोरी स्टाफ के द्वारा की जा रही है। स्टाफ साजन एवं रविन्द्र चोरी कर रहे हैं। स्थानीय सब्जी बाजार, दर्जी मुहल्ला में उनके घर में पहुंचकर जांच की गयी।

जहां पर चोरी किया हुआ सामान बजाज कंपनी का मिक्सर, मग, रेडिमेट शर्ट, टी शर्ट, पेजामा, बैग और कई सामान स्टोर का मिला। श्री पाठक ने आशंका जाहिर की है कि चोरी के मामले में अन्य कई स्टाफ का भी हाथ हो सकता है। उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में तिलैया थाना में थाना कांड संख्या 226/18 भादवि की धारा 381 के तहत दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि शहर में वन इंडिया फैमिली मार्ट हाल ही में खुला है। यहां पहले भी ग्राहकों और कार्यरत कर्मियों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version