गिलगिट बल्टिस्तान । गिलगिट बल्टिस्तान के गेटी दास इलाके में बाबूसर टॉप के निकट रविवार को एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
स्थानीय सरकार के प्रवक्ता फैजुल्ला फराक ने कहा कि मृतकों और घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटना के मद्देनजर जिला अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल में पहुंचा दिया गया है।
बस स्कर्दू से रावलपिंडी जा रही थी। इस दौरान वह बाबूसर टॉप के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हादसे की वजह का पता नहीं लगा है। मृतकों में अधिकांश गिलगिट और बल्टिस्तान के रहने वाले थे।