साहेबगंज। सीएम रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा का डिग्री कॉलेज की सौगात दी। आॅन द स्पॉट घोषणा की कि तीन दिन के अंदर डिग्री कॉलेज का अनुमोदन करूंगा। इसकी निविदा भी निकाली जायेगी और जल्द ही कॉलेज का निर्माण कार्य भी आरंभ होगा। दरअसल, लिट्टीपाड़ा पहुंचने पर छात्रों ने सीएम से लिट्टीपाड़ा में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की थी। सीएम ने उक्त घोषणा लिट्टीपाड़ा में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को की।
सीएम ने कहा कि शिक्षा से ज्ञान, ज्ञान से समझदारी और समझदारी से ईमानदारी आती है। शिक्षा से आच्छादित होने के बाद कोई गुमराह नहीं कर सकता। संथाल के युवाओं से अपील है कि आओ मिल कर संथाल की तस्वीर और तकदीर बदलें। युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि जिस तरह आपने अभाव की जिंदगी को जिया है, उस तरह आपकी आने वाली पीढ़ी नहीं जिये। यह सोचना होगा कि आखिर किसने आपको गरीब रखा और खुद अमीर हो गये। जमीन लूटने की बात कहने वालों ने ही संथाल समेत अन्य जगहों में गैर कानूनी ढंग से आदिवासियों की जमीन अपने नाम कर ली। सीएम ने कहा कि आज के इस दौर में डिग्री के साथ साथ हुनर बहुत जरूरी है। सरकार करीब 25 हजार युवाओं को हुनरमंद बना कर वस्त्र उद्योग में नियोजित करेगी।
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया बल
सीएम रघुवर दास ने कहा कि आजादी के बाद से देश में सत्तारूढ़ दलों ने नीयत और नीति से किसानों को कर्जदार बना दिया। 2014 में जब एक गरीब के बेटे के हाथों में देश की बागडोर आयी, तो उसने सबसे पहले गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित के लिए काम करना प्रारंभ किया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के सात लाख से अधिक किसानों को प्रथम और द्वितीय किस्त प्रदान किया जा रहा है। तीसरी किस्त की राशि दिसंबर में मिलेगी। वहीं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को पहली किस्त दी जा चुकी है। अक्टूबर में दूसरी किस्त की राशि मिलेगी।
कृषक बहनों को इजराइल भेजना सार्थक
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल की अनपढ़ फूलो झालो ने उस विपरीत परिस्थिति में जुल्मी अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए शहीद हुई थीं। आज उसी संथाल की एक बहन को इजराइल से लौट कर अपने अनुभव को साझा किया। यह सब देख-सुन गर्व महसूस हो रहा है। आने वाले दिनों में 100 और महिला और पुरुष किसानों को इजराइल भेजा जायेगा।
अब मिट्टी डॉक्टर झारखंड के लिए बनेंगी मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों की मिट्टी को स्वस्थ करने की दिशा में भी कार्य हो रहा है। राज्य की सभी पंचायत में दो-दो मिट्टी डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। उन्हें एक लाख रुपये की मिट्टी जांच के लिए कीट दिया गया है। जो किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच कर उचित सलाह देंगी।
1600 किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की उत्पादकता बढ़े, यह तो सुनिश्चित किया ही जा रहा है, लेकिन उत्पादित सामान को बाजार तक लाने के लिए एक अच्छी सड़क की आवश्यकता होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए 1600 किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण एक हजार 37 करोड़ की लागत से होगा।
23 हजार खिलाड़ियों को एक-एक हजार
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी कमल क्लब को रुपये दिये जा रहे हैं। आने वाले दिनों में हर पंचायत में 15 से 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खेल का मैदान तैयार किया जायेगा। राज्य के 23000 फुटबॉल खिलाड़ियों को एक-एक हजार रुपये दिये जायेंगे।
इनकी रही उपस्थिति: मंत्री रणधीर सिंह, सांसद सुनील सोरेन, कृषि सचिव पूजा सिंघल समेत अन्य उपस्थित थे।
25000 युवाओं को वस्त्र उद्योग में मिलेगा रोजगार : रघुवर दास
Previous Articleबच्चा चोरी की आड़ में झारखंड को अशांत करने की साजिश
Next Article लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम करूंगा : संजय सेठ
Related Posts
Add A Comment