रांची. बेड़ो थाना क्षेत्र के खुरहा टोली गांव में एक खेत से हाथी के एक बच्चे का शव मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो मौके पर जुट गए और मृत हाथी की पूजा-अर्चना करने लगे। जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हाथी की मौत की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
आशंका जाहिर की जा रही है कि हाथी की मौत करंट लगने के कारण हुई होगी। मौके पर पहुंचे रेंजर रामाशीष सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत की असल वजह पता चल सकेगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 3 सितंबर की रात भी बेड़ो में ही करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई थी।