नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बाद कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार पर भी ईडी ने शिकंजा कस दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवकुमार इस मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे। कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले शिवकुमार पर ईडी ने काफी पहले से शिकंजा कस रखा था। ईडी पिछले चार दिन से शिवकुमार से पूछताछ कर रही थी। बता दें कि INX मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी सीबीआई की हिरासत में हैं। इस बीच, कांग्रेस ने शिवकुमार की गिरफ्तारी की निंदा की है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बदले की राजनीति के तहत कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा डीके समर्थक ईडी के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।
ट्वीट कर कहा-बदले की कार्रवाई का शिकार
इस बीच खुद डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अपने बीजेपी के मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस राजनीतिक रूप से प्रेरित है। मैं बीजेपी की बदले की कार्रवाई का शिकार हूं।’ उन्होंने पार्टी काडर से अपील करते हुए कहा, ‘मैं पार्टी काडर और समर्थकों से अपील करता हूं कि वे कतई भी निराश न हों, मैंने कुछ भी गैर-कानूनी नहीं किया है। मेरा भगवान और देश की न्यायपालिका में पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि मैं इस बदले की कार्रवाई के खिलाफ राजनीतिक और कानूनी तौर पर जीत दर्ज करूंगा।’