रोहतक के रेल अफसरों को जैश की चिट्ठी मिली

नई दिल्ली. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी देश के तमाम बड़े रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को निशाना बना सकते हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक स्टेशन के अधिकारियों को शनिवार को एक धमकीभरा पत्र मिला, जिसमें हमले की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि इसे पाकिस्तान में बैठे जैश आतंकियों ने भेजा है। पत्र में रोहतक, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु स्टेशन समेत कई जगहों पर धमाके करने की बात लिखी है। इसके बाद रेलवे ने देशभर में स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

रेल अधिकारियों को मिला धमकीभरा पत्र साधारण डाक से भेजा गया। इस पर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के हस्ताक्षर बताए जा रहे हैं। इसमें 8 अक्टूबर को स्टेशन और मंदिरों पर हमले कर आतंकियों की मौत का बदला लेने की बात कही गई है। पिछले गुरुवार को ही पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जैश के तीन आतंकियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों कश्मारी आतंकी ट्रक में सवार होकर पंजाब के अमृतसर से घाटी जा रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version