नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में चल रही खटास के बीच मोदी सरकार में मंत्री ने बंटवारे को आधुनिक भारत की सबसे बड़ी गलती बताया। पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने यह बात कही। अपने भाषण में जितेंद्र सिंह ने कश्मीर का भी जिक्र किया और कहा कि अगर बंटवारा न हुआ होता तो 370 आर्टिकल हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि तब वह लगा ही नहीं होता। सिंह ने बंटवारे को कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा का परिणाम बताया।

जितेंद्र सिंह ने यह बातें राजधानी दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में कहीं। बता दें कि जितेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ही अनुच्छेद 370 हटाने को उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया था और कहा था कि पीओके हमारा अगला अजेंडा है। अब कार्यक्रम में उन्होंने बंटवारे का जिक्र किया। वह बोले, ‘आधुनिक भारत में बंटवारा सबसे बड़ी गलती थी। गांधीजी ने कहा था कि अगर बंटवारा हुआ तो वह मेरी लाश के ऊपर से होगा। वह दुखी थी और पहले स्वतंत्रता दिवस पर बंगाल चले गए थे।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version