नयी दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत में देश का सबसे बड़ा पुरस्कार ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। बिग बी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिये जाने की घोषणा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को ट्वीट कर की। जावड़ेकर ने ट्वीट किया, महानायक अमिताभ बच्चन, जिन्होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन किया और सबको प्रेरणा दी है, को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है। उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।’ प्रकाश जावड़ेकर के इस ट्वीट के बाद करण जौहर ने भी इसे रिट्वीट किया है। करण जौहर ने लिखा, भारतीय सिनेमा की सबसे प्रेरक शख्सियत। वह रॉकस्टार हैं। अपने आपको सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं अमिताभ बच्चन के युग में हूं। सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार। अमिताभ बच्चन के कामकाज की बात करें, तो फिलहाल वह छोटे पर्दे पर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। इस शो से एक बार फिर न सिर्फ अमिताभ बच्चन लोगों का दिल जीत रहे हैं, बल्कि साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी टिके हुए हैं। आने वाली फिल्मों की बात करें, तो लिस्ट में ‘गुलाबो सिताबो’, ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ शामिल हैं। इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘सइ रा नरसिम्हा रेड्डी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।