रांची। विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कम से कम चार ऐसे विधायक हैं, जिनके मतदाताओं के लिए अब सब्र करना मुश्किल हो रहा है। ये विधायक हैं, भवनाथपुर के भानु प्रताप शाही, लातेहार के प्रकाश राम, मांडू के जयप्रकाश भाई पटेल और तमाड़ के विकास मुंडा। इन चारों ने अब तक अपनी भावी रणनीति तय नहीं की है। प्रकाश राम झाविमो से दूर हो चुके हैं, जबकि जेपी भाई पटेल झामुमो को और विकास मुंडा आजसू को बाय-बाय बोल चुके हैं। भानु हालांकि अपना मोर्चा चला रहे हैं, लेकिन उनका आगे का रास्ता क्या होगा, इस बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं है। प्रकाश राम तो अब तक अपने समर्थकों के बीच रायशुमारी में ही लगे हुए हैं, जबकि जेपी भाई पटेल यह तय नहीं कर सके हैं कि वह भाजपा के साथ जायेंगे या आजसू का दामन थामेंगे। विकास मुंडा कभी झामुमो के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, तो कभी जदयू के पास जा रहे हैं। इन चारों विधायकों की यह अनिश्चय की स्थिति उनके लिए भारी पड़ सकती है। यह तो तय है कि ये चारों विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यदि ये किसी ठोस नतीजे पर जल्दी नहीं पहुंचते हैं, तो फिर इनकी राह कठिन हो सकती है।
चार विधायकों के रुख का इंतजार कर रहे हैं उनके क्षेत्र के वोटर
Previous Articleझारखंड में ‘रीचेबल’ भाजपा बनाम ‘नॉट रीचेबल’ विपक्ष
Next Article अपने क्षेत्र में डेरा जमा कर बैठे हैं बादल
Related Posts
Add A Comment