अनलॉक-4.0 के दौरान कोरोना से बचाव के एहतियाती उपायों के साथ भारतीय रेलवे ने भी शनिवार से 80 नई विशेष रेलगाड़ियों को पटरी पर उतार दिया। इनमें से नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत सहित 24 रेलगाड़ियां दिल्ली से आवागमन कर रही हैं।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने आज दिल्ली से चलने वाली रेलगाड़ियों के संबंध में बताया कि नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी 24 प्रतिशत और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत 18 प्रतिशत सीट बुकिंग (ऑक्युपेंसी) के साथ रवाना हुईं।
आज से शुरू हुई 80 विशेष रेलगाड़ियों में दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाली और यहां यात्रा समाप्त करने वाली कुल 24 रेलगाड़ियां हैं। इन रेलगाड़ियों से पहले 230 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में अब विशेष रेलगाड़ियों का आंकड़ा 310 पर पहुंच गया है।
दिल्ली से चलने वाली 12 जोड़ी रेलगाड़ियां
नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत, नई दिल्ली- प्रयागराज हमसफर के अलावा दिल्ली जोधपुर एक्सप्रेस, दिल्ली गोरखपुर एक्सप्रेस, दिल्ली भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस, दिल्ली मधुपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली लखनऊ एक्सप्रेस, नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली बेंगलुरु एक्सप्रेस और नई दिल्ली चेन्नई एक्सप्रेस शामिल हैं। यह सभी ट्रेनें स्पेशल हैं और अपने पूर्व निर्धारित समय और गंतव्य तक चलाई जा रही हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version