केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि वह युगों-युगों तक सभी देशवासियों की प्रेरणा का अक्षुण्ण स्त्रोत रहेंगे।

शाह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘ अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। भगत सिंह जी युगों-युगों तक हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण्ण स्त्रोत रहेंगे।’

 

उल्लेखनीय है कि भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर 1907 को पाकिस्तान के बंगा में हुआ था। वह अल्पायु में ही देश को अंग्रेजी हुकूमत की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता संग्राम में उतर गए। 23 मार्च 1931 को उन्हें लाहौर जेल में फांसी दे दी गई।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version