कोरोना संकट के बीच भूकंप (Earth quake) का कहर भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को मुंबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। एनसीएस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुंबई से करीब 102 किलोमीटर की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल अब तक इसमें किसी भी तरह की कोई जानमाल की नुकसान नहीं हुई है।