रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें रिम्स के ट्रामा सेंटर में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। मंत्री को रविवार रात से सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही सर्दी-जुकाम और हल्के बुखार के साथ बदन दर्द की भी शिकायत थी। सोमवार सुबह उन्हें उनके बोकारो स्थित भंडारीदह स्थित आवास से एंबुलेंस के जरिए रांची लाया गया। इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है।
ऑक्सीजन लेवल गिरा
जानकारी के मुताबिक, मंत्री का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है। रिम्स के कोविड सेंटर में कोरोना टास्क फोर्स के डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रिय साथियों, मेरे कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके इलाज के लिए मैं रिम्स में एडमिट हुआ हूं। पिछले दिनों जो भी साथी एवं परिचित मेरे संपर्क में आए थे, उनसे अपील है कि वे सभी अपना कोरोना जांच जरूर करवा लें।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा था कि प्रिय साथियों, पिछले कुछ दिनों की व्यस्तता के कारण ,थोड़ा अस्वस्थ हूं। उपचार के लिए रिम्स जा रहा हूं। इसके वजह से आज के सभी कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ रहा है। आप सभी को हुए असुविधा के लिए खेद है।