विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि राज्य सरकार को कंगना से नहीं कोरोना से लड़ऩा चाहिए। राज्य सरकार अपनी सारी शक्ति कंगना से लड़ऩे में खर्च कर रही है। इससे राज्य में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है।
देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि कंगना रनौत कोई राष्ट्रीय नेता नहीं थीं। उन्हें राज्य सरकार ने ही बड़ा किया। कभी उनके विरुद्ध अपशब्द कहे, कभी उन्हें धमकी दी । राज्य सरकार ने अपनी सारी शक्ति कंगना का बंगला व कार्यालय तोड़ऩे में खर्च किया। अगर इसकी आधी शक्ति सरकार कोरोना से लड़ऩे में लगाती तो राज्य में हर दिन सैकड़ों मरीजों की मौत नहीं होती। फडणवीस ने कहा कि देश में सबसे अधिक कोरोना मरीज मुंबई में हैं। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की देश में सर्वाधिक मौत हुई है। इससे राज्य की जनता की मौत हो रही है, इसलिए राज्य सरकार को कोरोना पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।