कोरोना की वजह से परेशान आम लोगों पर अब महंगाई की भी मार पड़ रही है. खासतौर रोज की जरूरी चीजों में शामिल सब्जियों की (Vegetable Prices) कीमतें आसमान छू रही हैं. पहले आलू फिर प्याज और अब हरे धनिए की कीमतों में जोरदार तेजी आई है. एक किलोग्राम हरे धनिए के दाम 400 रुपये के पार पहुंच गए है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित देश के कई हिस्सों में जो सब्जियां 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम (Vegetable Price Today) बिकते थे, उन्हीं सब्जियों के दाम अब 100 रुपये के पार चले गए हैं. बीते एक महीने के दौरान प्याज की कीमतें दोगुनी हो चुकी है.
हरे धनिए की कीमतों में क्यों आई तेजी- राजधानी दिल्ली में धनिया पत्ता लगभग बाजार से गायब हो गए हैं , अगर कहीं मिल भी रहा है तो बेहद ज्यादा कीमत पर , इसकी वजह पिछले कुछ दिनों से लगातार जमाखोरी और कालाबाजारी बताई जा रही है.
धनिया पत्ता का फिलहाल बाजार मूल्य 400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इसके साथ ही आलू कीमतें 50 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है. दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी और ओखला सब्जी मंडी में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं . इन सब्जी मंडियों में टमाटर का मूल्य हो या मिर्च के मूल्य उसे खरीदने में आम लोगों के आंखों में पानी आना शुरू हो चुका है.
कारोबारियों ने बताया कि मांग बढ़ने और आवक घटने की वजह से आलू, लहसून और प्याज के दाम बढ़ रहे है. उन्होंने बताया कि बारिश के चलते सब्जियों की फसल नष्ट होने से समस्या बढ़ी है. फिलहाल जयपुर व आसपास के क्षेत्रों से टमाटर, मिर्च, भिण्डी आदि की आवक हो रही है. अगले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में और उछाल आने की संभावना है.