हाथरस में गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने पीड़ित लड़की के शव का अंतिम संस्कार करा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की है।
बुधवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी, हाथरस सांसद राजवीर दिलेर, विधायक हरिशंकर माहौर आदि पीड़ित लड़की के घर पहुंचे और सांत्वना दी। प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। गांव वालों ने गो बैक-गो बैक बैक के नारे भी लगाए। सांसद राजवीर दिलेर ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित लड़की के परिवार की मांग है कि आरोपितों को फांसी दी जाए, इसलिए जिले में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं।