भुंतर थाना पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 633 ग्राम चरस बरामद की है। यह विदेशी नागरिक मनाली में एक गेस्ट हाउस में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी की यह घटना रविवार देर रात की है। पुलिस बजौरा नाका पर मौजूद थी। इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति के ब्रीफकेस की तालाशी ली गई तो उसमें 1 किलो 633 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप कब्जे में लेकर आरोपी विदेशी नागिरक क्लॉडियो पिककरिली (52) पुत्र कारलो पिककरिली निवासी इटली को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।