भाजपा सांसद रवि किशन पर समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को ऊपरी सदन में कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। फिल्म उद्योग रोजाना पांच लाख लोगों को सीधा रोजगार देता है। बता दें कि सोमवार को लोकसभा में रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था।
जया बच्चन ने कहा, ‘मनोरंजन उद्योग के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे गटर कहा है। मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी। सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग खराब हैं आप पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है।’
बच्चन ने आगे कहा, ‘देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है। हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। उद्योग में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं लेकिन उन्हें भी परेशान किया जा रहा है। सरकार को मनोरंजन उद्योग के समर्थन में आना चाहिए। उद्योग हमेशा सरकार की मदद करने को आगे आती रही है। जब कोई आपदा आती है तो बॉलीवुड के ही लोग पैसा देते हैं। कुछ खराब लोगों की वजह से आप पूरे उद्योग की छवि को खराब नहीं कर सकते हैं।’
रवि किशन पर निशाना साधते हुए सपा सांसद ने कहा, ‘कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया। जो बॉलीवुड उद्योग से ही हैं। ये शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं। ये गलत बात है। फिल्म उद्योग को सरकार के समर्थन की जरूरत है।’
क्या कहा था रवि किशन ने
रवि किशन ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा था कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है और यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है। मेरी मांग है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। चीन और पाकिस्तान की साजिश पर रोक लगाई जाए।