उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, राज्यसभा चुनाव में कथित तौर पर जानकारी छिपाने का मामला फिलहाल अदालत में चल रहा है, लेकिन उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अब एक और नए विवाद में फंस गए हैं।

हाल ही में, उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ग्वालियर-चंबल की यात्रा के दौरान प्रचार के लिए एक पुलिस कार का इस्तेमाल किया। हां, अब इस मामले पर कांग्रेस ने भी उन पर निशाना साधा है। यही नहीं, महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की शिकायत पर चुनाव आयोग ने गृह विभाग से जवाब मांगा है।

जी हां, मप्र की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम शिवराज राज के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। इस बीच, महाराष्ट्र के साकेत गोखले ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की शिकायत की है। उनकी शिकायत पर, मप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने राज्य के गृह विभाग से 3 दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ’13 और 14 सितंबर को महाराष्ट्र से ईमेल के जरिए शिकायत आई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव के लिए पुलिस वाहन का इस्तेमाल किया था। शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर तस्वीर दी है। यही नहीं, इस शिकायत पर कार्रवाई करने वाले आयोग ने 3 दिनों के भीतर गृह विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी है और गृह विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version