बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को निश्चय संवाद के नाम से वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है. कुछ लोग बिना जानकारी के कुछ भी बोलते रहते हैं. उसपर हम ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हर रोज 20 हजार RT-PCR जांच होने लगेगी. आज 11 हजार हो रही है. प्रखंड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर जांच हो रही है.
नीतीश कुमार ने कहा, “कोरोना का जो दौर चला उस पर मार्च से हम लोगों ने ध्यान देना शुरू कर दिया था. सब लोगों को सचेत रहना चाहिए. लॉकडाउन में हमने लोगों को प्रेरित किया. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक-1 शुरू हुआ. एक-दो चीजों पर हम लोगों ने ध्यान दिया है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में प्रतिदिन 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है. सबसे ज्यादा जांच एंटीजन टेस्ट से हो रही है. जांच में शीघ्रता के लिए राज्य सरकार 10 आरटीपीसीआर मशीन खरीद रही है. राज्य में पर्याप्त संख्या में आईसीयू बेड हैं, अस्पताल हर स्थिति के तैयार हैं. मेडिकल किट, डॉक्टर से परामर्श सुविधा, काल सेंटर के माध्यम से भी लोगों को परामर्श दिया जाता है.