पटना। कभी एक दूसरे से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एक दूसरे की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। जुबानी तो छोड़िए भाजपा की तरफ से अब पोस्टर भी लगाया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी नीतीश की खूब तारीफ कर रहे हैं। पार्टी की तरफ से अब तक पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर तीन पोस्टर लगाये गये हैं, जिसमें मोदी और नीतीश साथ दिख रहे हैं। दो तस्वीरों में पीएम मोदी ने नीतीश की तारीफ की है, तो वहीं तीसरी तस्वीर में यह कैप्शन लिखा है-नो कन्फ्यूजन ग्रेट कॉम्बिनेशन। मतलब यह दोनों नेताओं को बीच कोई भ्रम जैसी स्थिति नहीं है और दोनों के बीच गहरा तालमेल है।
नीतीश का चेहरा और मोदी के काम पर मांगेंगे वोट
बिहार के चुनाव में इस तरह की तस्वीरें पहली बार देखने को मिल रही है। पार्टी की तरफ से अपने बड़े नेताओं के पोस्टर तो हमेशा लगते हैं, लेकिन ऐसा संभवत: पहली बार हो रहा है, जब भाजपा की तरफ से मोदी और नीतीश की तस्वीरें लगायी जा रही हैं और उसमें मोदी का बयान भी लिखा है। इनमें वे सीएम की तारीफ कर रहे हैं। भाजपा ने इस बार जो थीम सॉन्ग बनाया है, उसमें भी नीतीश का जिक्र है। जगह-जगह पर यह गाना बजाया जा रहा है-आत्मनिर्भर बिहार बनाना है और नीतीश कुमार को जिताना है। मतलब साफ है कि भाजपा पूरी तरह इस बार नीतीश के चेहरे पर ही मैदान में है। पार्टी बिहार के किसी लीडर को आगे नहीं करना चाहती है। मोदी का काम और नीतीश का चेहरा लेकर भाजपा चुनावी समर में है।
गुटबाजी न हो, इसलिए लोकल लीडर को आगे करने से बच रही भाजपा
वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी कहते हैं कि पिछले दो सालों में भाजपा कई विधानसभा चुनाव हार चुकी है। ऐसे में पार्टी किसी तरह का कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। चुनाव का जो भी परिणाम हो उसके जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार होंगे। दूसरी बात यह कि भाजपा नहीं चाहती कि चुनाव से पहले बिहार में कोई गुट बने। बिहार के किसी एक चेहरे को अगर पोस्टर पर जगह मिलती है, तो गुटबाजी का डर है। यह भाजपा किसी भी हाल में नहीं चाहती है। यही वजह है कि भाजपा बिहार में पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह नीतीश कुमार के चेहरे पर मैदान में उतरेगी।
Previous Articleलोकतंत्र के मंदिरों की खत्म होती पवित्रता
Next Article प्रत्येक आठ किमी पर खुलेंगे हाइस्कूल
Related Posts
Add A Comment