फिल्मों में विलेन का अभिनय करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो बन गए हैं। लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके घर पहुंचा कर सोनू सूद चारों तरफ से सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जब भी कोई उनसे मदद मांगता है तो सोनू हर संभव उनकी मदद करते हैं। सोनू सूद ने अपने जन्मदिन के मौके पर बहुत से बेरोजगारों को रोजगार भी मुहैया करवाया था।

हाल ही में सोनू सूद नेहा धूपिया के शो ‘नो फ़िल्टर नेहा’ में नजर आए थे। जहां कई स्टार्स की बातें भी हुईं। ऐसे में सोनू सूद ने अक्षय कुमार को लेकर बड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया। सोनू सूद ने अक्षय की सुपरपावर के बारे में कहा कि ‘वो नोट बड़े जल्दी गिनते हैं’।

फिल्मों में विलेन का अभिनय करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो बन गए हैं। लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके घर पहुंचा कर सोनू सूद चारों तरफ से सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जब भी कोई उनसे मदद मांगता है तो सोनू हर संभव उनकी मदद करते हैं। सोनू सूद ने अपने जन्मदिन के मौके पर बहुत से बेरोजगारों को रोजगार भी मुहैया करवाया था।

बातचीत के दौरान ही एक्टर सोनू ने ‘फराह खान’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘उन्हें आप पर चिल्लाने के लिए माइक की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी’। फराह अगर मुंबई से आवाज़ देंगी तो पंजाब तक भी उनकी गाली सुनाई देगी। सोनू सूद को फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है। उनके अच्छे काम को देखकर उनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version