भारतीय वायुसेना को मजबूत बनाने वाले राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Induction Ceremony) आज आखिरकार औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना (IAF) में शामिल हो जाएंगे. इसके लिए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम होगा. फ्रांस से आए 5 राफेल विमानों को एयरफोर्स की ’17 गोल्डन एरो स्कॉड्रन’ का हिस्सा बनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Rafale) और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी शामिल हैं.

अंबाला में राफेल के राजतिलक (Rafale Induction Ceremony) को लेकर क्या तैयारी हो रहीं जानिए हर अपडेट

-अंबाला में सर्वधर्म पूजा की शुरुआत हो गई है. राजनाथ सिंह, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदोरिया भी शामिल हैं.

भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमानों का सौदा किया है. फ्रांस ने 2021 तक सारे राफेल देने की बात कही है. अगले 5 राफेल विमान नवंबर तक भारत आ सकते हैं. भारतीय एयरफोर्स में राफेल विमानों को गोल्डन एरो कही जानेवाली 17 स्कॉड्रन (rafale golden arrows) में जगह मिलेगी. इस स्कॉड्रन का अपना गौरवमय इतिहास रहा है, जिसने पाकिस्तान के साथ हुए दो युद्धों में उसे धूल चटवाई है. वैसे इस स्कॉड्रन को रिटायर कर दिया गया था लेकिन राफेल के लिए इसे पुनर्जीवित किया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version