गुरुवार को सुबह से ही टाना भगतों के आंदोलन के कारण दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन डालटनगंज प्लेटफ्रॉम पर तीन साढ़े तीन घंटे से खड़ी है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही हैं । वहीं यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे प्रबन्धक द्वारा नास्ते का प्रबन्ध किया जा रहा है, ताकि यात्री भूखा न रह सकें। विदित है कि इस रेल खंड पर मात्र एक ही ट्रेन है जो अभी कोरोना काल मे पलामू से होकर गुजर रही है वो भी बिलंम्ब से, जिससे यात्री काफी परेशान हैं। जानकारी अनुसार टोरी स्टेशन पर में पिछले 13 घन्टे से रेलवे ट्रैक पर अपनी मांगों को लेकर टाना भगत के लोग जाम किये हुए हैं, जिसके कारण राजधानी ट्रेन रोक कर रखा गया है। रेल प्रशाशन के द्वारा लगातार जाम हटाने की प्रयास की जा रही है। जैसे ही जाम को हटाया जाता है तो ट्रैन का परिचालन शुरू कर दी जाएगी । इस बीच रेलवे प्रबंधन द्वारा यात्रियों को बस से रांची भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन डालटनगंज प्लेटफ्रॉम पर तीन साढ़े तीन घंटे से खड़ी है, यात्री बेहाल
Previous Articleफिल्म ‘आदिपुरुष’ में लंकेश का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान
Related Posts
Add A Comment