New Delhi : संसद के मॉनसून सत्र का आज दसवां दिन है. राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है. विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. कांग्रेस ने नेतृत्व में विपक्ष ने कल राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देर शाम विपक्षी दलों के सांसदों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सदन के बाहर नहीं, भीतर रहना अधिक सार्थक है. विपक्षी नेताओं ने स्पीकर के साथ बैठक में कहा कि राज्यसभा में जो हुआ उसके कारण हमने लोकसभा से वॉकआउट किया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version